scorecardresearch

अपोलो 13 को पछाड़ Artemis-1 बना मून मिशन का नया हीरो, बनाया ये रिकॉर्ड

चांद पर फतह पाने की दिशा में नासा ने इतिहास रच दिया है. 16 नवंबर को नासा ने अपने मून मिशन का पहला चरण आर्टेमिस-1 लॉन्च किया था, जिसने चांद की सतह के सबसे करीब पहुंच कर पहले ही इतिहास रच दिया है. अब आर्टेमिस के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. अर्टेमिस-1 का ओरियन कैप्सूल पृथ्वी से करीब 4 लाख 19 हजार 378 किलोमीटर दूर पहुंच गया है.

NASA's Artemis 1 Orion capsule has set a new record by travelling 401,798 kilometers from Earth. The record was previously set during the Apollo 13 mission.