दिव्या देशमुख ने चेस का FIDE महिला वर्ल्ड कप जीत लिया है. दिव्या देशमुख ने फाइनल में हमवतन कोनेरू हम्पी को एक कड़े मुकाबले में मात दी. जॉर्जिया के बाटुमी में खेले जा रहे विश्व के फाइनल में दिव्या ने कोनेरू हम्पी को टाईब्रेक राउंड में हराकर खिताब जीता. टूर्नामेंट में दिव्या ने कई टॉप रैंक प्लेयर्स को हराया और चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में सफलता प्राप्त की थी. फाइनल में हम्पी के खिलाफ मुकाबला भी बेहद रोमांचक रहा था. हम्पी के खिलाफ फाइनल में दिव्या ने दोनों प्रमुख मुकाबले ड्रॉ खेले. जिसके बाद सोमवार को टाईब्रेक राउंड हुआ, जिसमें दिव्या ने 2.5-1.5 के स्कोर से बाजी मारी.