scorecardresearch

दमघोंटू धुंए से जूझ रही दिल्ली! बार-बार बनते एक्शन प्लान पर क्यों नहीं होता असर?

दमघोंटू धुंए से जूझ रही दिल्ली को आज भी राहत नहीं मिली है. यहां आज भी हवा बहुत खराब की श्रेणी में ही रही. सुबह में स्थिति तो और विकट थी और यहां कुछ इलाकों में तो एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद आज दिल्ली में प्रदूषण पर आपात बैठक बुलाई गई.कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की तरफ से बुलाई गई बैठक पंजाब,राजस्थान हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया.बैठक में प्रदूषण से निपटने के लिए एक सामूहिक एक्शन प्लान की चर्चा हुई. देखें सात बजे सात सवाल.

After the Supreme Court's rebuke, an emergency meeting on pollution was called in Delhi today. Meeting called by the Commission for Air Quality Management. Officials of Punjab, Rajasthan, Haryana, and Uttar Pradesh participated in this meeting.