scorecardresearch

मनमाना किराया नहीं वसूल सकेंगी एयरलाइंस कंपनियां, DGCA त्योहारों के दौरान हवाई किरायों पर रखेगा नजर

त्योहारों के दौरान हवाई किराए पर नियंत्रण रहेगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइन्स कंपनियों के साथ बैठक की है और डीजीसीए को हवाई किरायों पर नजर रखने का निर्देश दिया है। इस बार त्यौहार के सीज़न पे एयर फेर पर ज्यादा असर आपको देखने को नहीं मिलेगा। यानी कि ज्यादा महंगा एयर फेर नहीं होगा। एयरलाइन्स कंपनियों ने दिवाली और छठ महापर्व के लिए 1700 से अधिक अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है। इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट जैसी कंपनियों ने अतिरिक्त फ्लाइट्स जोड़ी हैं.