scorecardresearch

झांसी रेलवे स्टेशन पर देवदूत बना सेना का डॉक्टर, बिना सर्जिकल उपकरण और ऑपरेशन थियेटर के करवाई महिला की डिलीवरी

भारतीय सेना में फौजी हर वक्त ड्यूटी पर होता है. इसे एक बार फिर से साबित किया है मेजर रोहित बचवाला ने. मेजर रोहित झांसी रेलवे स्टेशन पर एक महिला और उसके बच्चे के लिए भगवान साबित हुए. मेजर रोहित ने रेलवे स्टेशन पर अद्भुत कुशलता और सूझबूझ का परिचय देते एक महिला और उसके बच्चे की जान बचा ली.