भारतीय सेना को दुनिया के सबसे उन्नत अपाचे हेलिकॉप्टर की पहली खेप मिल गई है. अमेरिका की बोइंग कंपनी से छह हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा हुआ था, जिसमें से तीन हेलिकॉप्टर भारत को मिले हैं. इन हेलिकॉप्टरों से भारतीय सेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा होगा. ये हेलिकॉप्टर आधुनिक संचार, नेविगेशन, सेंसर और हथियार प्रणाली से लैस हैं. ये दिन और रात दोनों स्थितियों में लक्ष्यों की पहचान करने और उन पर हमला करने में मदद करते हैं.