scorecardresearch

Magh Mela 2026: मिनी कुंभ में कल्पवासियों की त्याग और तपस्या के बिखरे हैं रंग, आस्था की डुबकी लगाने के लिए हर रोज पहुंच रहे हैं सैकड़ों लोग

प्रयागराज में माघ मेले के खूबसूरत रंग बिखरे हैं...हर तरफ उत्साह और धार्मिक उल्लास है ...ऐसे में हमारी गुड न्यूज नंबर वन यही है. श्रद्धालुओं से गुलजार माघ मेला पवित्र आस्था की डुबकी लगाने के लिए हर रोज सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं। खास बात है कि 'मिनी कुंभ' में कल्पवासियों की त्याग और तपस्या के रंग बिखरे हैं, तो दूसरी तरफ आस्था...अध्यात्म और संकल्प का अनूठा संगम भी देखने को मिल रहा है...और अजब-गजब बाबाओं की वैराग्य और साधना के विविध रूप देखकर लोग चकित हो जा रहे हैं