पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या को पूरी दुनिया ने देखा. कैमरे पर हुई इस हत्या के 3 किरदारों की भी पहचान हो गई है लेकिन घटनास्थल पर इन कैमरों की निगाहों से दूर भी कोई था जिसने पूरी वारदात को अपनी आंखों से देखा था. वो शख्स अभी भी पुलिस और जांच एजेंसियों से दूर है और पुलिस का मानना है की अतीक और अशरफ हत्याकांड की जांच में वो शख्स कत्ल की गुत्थी सुलझाने में मददगार हो सकता है.
Atiq Ahmed and his brother Ashraf were shot dead in police custody by three men in Prayagraj. Police is now looking for the fourth person involved in this killing, who was present at the incident site.