scorecardresearch

Atiq Ahmed को साबरमती जेल से प्रयागराज क्यों लाया गया, यूपी पुलिस ने कैसे पूरा किया ये सफर, देखें रिपोर्ट

अतीक अहमद यूपी में अपराध की दुनिया और सियासत का वो चेहरा जिसका सिक्का पूरे प्रदेश में चलता. जिसने कानून को ठेंगा दिखा कर एक बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया. लेकिन वक्त का पहिया घूमा और जिस अतीक के नाम से यूपी मे लोग खौफ खाते थे वो ही अतीक पेशी के लिए यूपी आने से डर रहा था. आखिर यह सवाल उठ रहा है कि अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज क्यों लाया गया. अतीक साबरमती जेल में बंद था. उमेश पाल के अपहरण से जुड़े एक पुराने में मामले में कोर्ट में पेशी के लिए उसे यूपी में लाया गया. यूपी में पेशी को टालने के लिए अतीक ने लाख कोशिश की लेकिन कोर्ट ने उसकी व्यक्तिगत पेशी का आदेश सुनाया लिहाजा पुलिस को अतीक को लाने के लिए बड़ी कवायद करनी पड़ी.

Atiq Ahmed is the face of the world of crime and politics in UP, whose coin runs in the entire state. Who created a big empire by defying the law. But the wheel of time turned and Atiq, whose name used to scare people in UP, was afraid of coming to UP for the Atiq Peshi. After all, the question is arising as to why Atiq Ahmed was brought to Prayagraj from Sabarmati Jail. Ateeq was lodged in Sabarmati Jail. In an old case related to the kidnapping of Umesh Pal, he was brought to UP to appear before the court. Ateeq tried a lot to avoid the appearance in UP, but the court ordered his personal appearance, so the police had to make a big effort to bring Ateeq.