उमेश पाल हत्याकांड के मामले में माफिया डॉन अतीक और उसका भाई अशरफ पुलिस की रिमांड पर है. रिमांड में पुलिस अतीक से उमेश पाल की हत्या से जुड़े राज उगलवाने में जुटी है. इस पूछताछ में उमेश पाल की हत्या के अलावा भी अतीक ने कई ऐसे खुलासे किए हैं जिससे देश की जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. अतीक ने पुलिस के सामने दिए बयान में मान लिया है कि उमेश पाल की हत्या की साजिश उसने जेल में बैठ कर रची थी और उस साजिश की राजदार उसकी पत्नी शाइस्ता भी थी.
Gangster-politician Atiq Ahmed has made a big revelation about Umesh Pal murder case. Watch this show to know more.