प्रयागराज में 24 फरवरी सरेआम उमेश पाल और उसके दो बॉडीगार्ड्स की हत्या के बाद जब यूपी सरकार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठने लगे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले ही दिन यूपी विधानसभा में गरजते हुए कहा था कि वो माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. बयान के ठीक 47वें दिन बाद सीएम के बयान को यूपी एसटीएफ ने अमलीजामा पहना दिया. आज असद और गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी में ढेर कर दिया.
Atiq Ahmed’s son Asad and his aide Ghulam, were killed in an encounter in Jhansi today. Watch this show to know more.