scorecardresearch

Bahraich Violence: हिंसा की आग में झुलस रहा बहराइच, उपद्रवियों के तांडव से सहमा शहर... देखिए कैसे हैं वहां के हालात?

हाल के दिनों में भेड़ियों के आतंक से जूझता रहा बहराइच अब हिंसा की आग में झुलस रहा है. कल मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद भड़की हिंसा में एक युवक की मौत के बाद आज पूरा बहराइच सुलग उठा.भारी संख्या में आक्रोशित भीड़ ने सड़कों पर तांडव किया और कई दुकानों और मकानों को फूंक दिया.ऐसे में हमारे आज के सवाल उत्सव में उत्साह के माहौल में जहर घोलने वाले गुनहगारों से जुड़े होंगे.