यूपी के हाथरस में एक कॉलज के प्रोफेसर ने शिक्षक और students के रिश्ते पर ऐसा कलंक लगाया है जिसे आसानी से नहीं मिटाया जा सकता है.. हाथरस के बागला कॉलेज के geography के प्रोफेसर ने कॉलेज की कई छात्राओं का शोषण किया और उनके अश्लील वीडियो बनाए. आज हम इसी प्रोफेसर के कुकर्मों का खुलासा अपने सवालों के जरिये करेंगे.