scorecardresearch

Bihar Terror Module: बिहार में कौन चला रहा था आतंक की पाठशाला, क्या पीएम मोदी थे निशाने पर ?

बिहार पुलिस ने जब पटना में आतंक के मॉड्यूल का खुलासा किया तो सब दंग रह गए. खुफिया एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं. जिस मॉड्यूल का खुलासा हुआ है, उसे बिहार का सबसे बड़ा आतंकी नेटवर्क बताया जा रहा है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों PFI के सदस्य हैं. ये मॉड्यूल नौजवानों को गुमराह कर रहा था और उन्हें आतंक के दलदल में धकेल रहा था. आज के सातों सवाल आतंक की इसी मॉड्यूल के इर्द-गिर्द हैं.

Bihar Police had exposed the module of terror in Patna. It is being described as the biggest terrorist network in Bihar. Watch the video to know more.