scorecardresearch

बिहार में छात्राओं के सवाल पर भड़कीं महिला IAS, जानें उनके बेतुके जवाब पर क्यों हुआ हंगामा?

अपने हक की मांग कर रही छात्राओं को अपनी संवेदनहीनता से हतोत्साहित करने वाली ये अफसर हैं महिला एवं बाल विकास निगम की एमडी हरजोत कौर. इस विभाग का काम महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है लेकिन जब उनसे छात्राएं अपने स्वास्थ्य से जुड़ी एक छोटी सी चीज की मांग करती हैं तो वो बच्चियों पर आग बूबला होकर उन्हें सरकार और मुफ्त योजनाओं की नसीहतों वाली घुट्टी पिलाने लगती हैं. मंगलवार को पटना में 'सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार: विषय पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक छात्रा ने सरकार से सैनटरी पैड देने की मांग कर दी. बस ये सुनते ही ये हरजोत हत्थे से उखड़ गईं और छात्राओं को नसीहत देने लगी. जब छात्राएं उन्हें उन वादों का याद दिलाने लगीं जिसे वो हर चुनाव में सुनती आती थीं तो वरिष्ठ महिला अधिकारी ने छात्राओं को पाकिस्तान जाने की सलाह दे डाली.

On Tuesday, a workshop was organized in Patna on the topic 'Sashakt Beti, samridhh Bihar. During this, a student demanded from the government to give sanitary pads. Just on hearing this, Harjot got uprooted and started giving advice to the girl students. When the girls started reminding her of the promises she used to listen to in every election, the senior female officer advised the girl students to go to Pakistan.