scorecardresearch

Phulwari Sharif Gang Rape: बेटियों से दरिंदगी पर भड़का आक्रोश, पटना में पुलिस पर फूटा आगबबूला भीड़ का गुस्सा...जानिए पूरा मामला

बिहार की राजधानी पटना आज रणक्षेत्र में तब्दील हो गई. दरअसल यहां के लोग दो नाबालिग बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी के बाद भड़क गये और उन्होंने पुलिस वालों पर पथराव कर दिया. इसके बाद इलाके में हंगामा मच गया. पुलिस आज फुलवारी शरीफ में उस मामले की जांच के लिए पहुंची थी जिस मामले में उस पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. लिहाजा पुलिस पर लोगों का गुस्सा भड़क गया.

Bihar's capital Patna turned into a battlefield today. Hundreds of people here got enraged after the brutality with two minor girls and pelted stones at the policemen. Watch this show to know more about the story.