scorecardresearch

Bulldozer politics: राजस्थान में बुलडोजर एक्शन पर सियासी संग्राम, 300 साल पुराने 3 मंदिरों पर हुई कार्रवाई

इन दिनों बुलडोजर को लेकर देश में खूब हंगामा हो रहा है. सबसे पहले बुलडोजर वाला ये एक्शन बीजेपी शासित यूपी में शुरू हुआ और वहां योगी राज में बुलडोजर ऐसा चला की बाबा का ब्रैंड बन गया. उसके बाद बुलडोजर की एंट्री एमपी, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली में हो गई. इस फेहरिस्त में एक और राज्य का नाम जुड़ गया है और वो है राजस्थान. जहां कांग्रेस की सरकार है. अब कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. आज के सातों सवाल बुलडोजर के इस बढ़ते दायरे पर ही हैं. देखें 7 बजे 7 सवाल.

To implement the master plan in Rajgarh town of Alwar district of Rajasthan, action to remove encroachment was taken on April 17. During this action, apart from houses and shops, three temples were also demolished by bulldozers. Watch the video to know more.