scorecardresearch

NIA की टीम पर हमला क्यों बन रहा Bengal का सियासी मुद्दा?

पश्चिम बंगाल में इस साल दो बार केंद्रीय जांच एजेंसियों को निशाना बनाया जा चुका है. सबसे पहले 5 जनवरी को संदेशखाली में ED की टीम पर हमला किया गया और उसके ठीक 3 महीने बाद NIA की टीम पर हमला हो जाता है. इन हमलों के बाद बंगाल में टीएमसी और बीजेपी आमने सामने आ गई हैं. हमले के बाद टीएमसी ने NIA पर ही लोगों को भड़काने का आरोप मढ़ दिया है. इधर बीजेपी का कहना है कि जांच एजेंसियों पर हमला बंगाल की गिरती कानून व्यवस्था को दिखाता है.

Central investigative agencies have been targeted twice this year in West Bengal. First of all, on January 5, the ED team was attacked in Sandeshkhali and exactly 3 months later, the NIA team was attacked. After these attacks, TMC and BJP have come face to face in Bengal.