scorecardresearch

Chhattisgarh: एक फोन ढूंढ़ने के लिए अधिकारी ने लाखों लीटर पानी किया बर्बाद, जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के कांकेर के एक सरकारी अधिकारी ने अपनी सनक में जलाशय का लाखों लीटर पानी इसीलिए बहा दिया क्योंकि साहब का फोन उसमें गिर गया था. कांकेर जिले के पंखाजुर इलाके के सबसे बड़े खेरकट्टा परलकोट जलाशय के पास कोयलीबेड़ा ब्लॉक के फूड ऑफिसर राजेश विश्वास अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे. इसी दौरान जब उन्होंने सेल्फी लेने की कोशिश की तो उनका फोन जलाशय के करीब 15 फीट गहरे पानी में गिर गया. बस फोन को लेकर साहब की बेचैनी बढ़ गई और उन्होंने फोन को वापस पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया.

A food officer in the Koilibeda block of the Kanker district in Chhattisgarh drained out nearly an entire dam in search of his lost phone.