गुड न्यूज़ टुडे की एंकर श्वेता झा ने 'सात गुड न्यूज़' में बताया कि देश में पहली बार हेलिकॉप्टर से बाघिन PN-224 को पेंच से रामगढ़ टाइगर रिज़र्व शिफ्ट किया गया है. कश्मीर के गुलमर्ग में भारी बर्फबारी से सैलानी खुश हैं और श्रीनगर के लाल चौक पर जमाल बडगामी ने 'इंटरनेशनल फेरन डे' मनाया. दिल्ली में युवाओं के बीच 'भजन क्लबिंग' का नया ट्रेंड लोकप्रिय हो रहा है. इसके अलावा, प्रयागराज में माघ मेले का 'भगवाकरण' और इंदौर के चाय कारोबारी की सफलता की कहानी भी शामिल है.