क्रिसमस का त्योहार अब बस आने ही वाला है… देश से लेकर दुनिया तक क्रिसमस की रौनक अलग ही है.. हर तरफ रोशनी, सजावट और जश्न का माहौल है। बाजारों में रौनक है और शहर शहर सैंटा क्लॉज बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रहे हैं। क्रिसमस के इस उत्सव में आस्था, उल्लास और भाईचारे की झलक साफ नजर आ रही है.