सबसे पहले बात आज की सबसे बड़ी गुड न्यूज की... क्रिसमय आने को है...और क्रिसमस को लेकर बाजार सज चुके हैं...ऐसे में हमारी पहली गुड न्यूज यही है , क्रिसमस का त्योहार, खुशियों की बौछार क्रिसमस अब बस दस्तक देने ही वाला है…और देश के कोने-कोने में खुशियों, रोशनी और उत्साह का माहौल है। बाजारों से लेकर गिरजाघरों तक, पहाड़ों से लेकर महानगरों तक हर जगह क्रिसमस की रौनक है।