हिमाचल में कल रात भारी तबाही ने पिछले साल आई त्रासदी की याद ताजा कर दी. कल राज्य के तीन जगहों पर बादल फटने की घटनाओं में भारी तबाही हुई . ऐसे में हमारे आज के सातों सवाल पूरे देश में बाढ़ बारिश से मचे हाहाकर पर ही केंद्रित होंगे . और हमारा पहला सवाल है कि हिमाचल में बादल फटने के बाद के हालात से कैसे निपटा जा रहा है?
The heavy destruction in Himachal last night brought back memories of the tragedy that occurred last year. Yesterday, cloudbursts in three places of the state caused heavy destruction. In such a situation, all our seven questions today will focus on the havoc caused by floods and rains in the entire country.