scorecardresearch

कविता को लेकर विवादों से घिरे कॉमेडियन वीर दास, अभिव्यक्ति की आजादी या देश विरोधी सोच?

वीर दास अमेरिका में अपने कॉमेडी शो के लिए गए तो वहां उन्होंने अपने देश को लेकर ही विवादित कविता पढ़ दी. उन्होंने सोमवार को अपने यू ट्यूब चैनल पर 6 मिनट का एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो अमेरिका में वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ़ कैनेडी सेंटर में हुए उनके एक शो का है, जिसमें उन्होंने मोनोलॉग पढ़ा जिसका शीर्षक था 'आई कम फ्रॉम टू इंडियाज़' यानी मैं दो भारत से आता हूँ. अब ये सवाल खड़ा हो गया है कि बोलने की आजादी है तो कुछ भी बोलेंगे. इसी संबंध में सात बजे सवाल में देखिए ये अभिव्यक्ति की आजादी है या देश विरोधी सोच?

When Vir Das went to America for his comedy show, where he read a controversial poem about India. He shared a 6-minute video on his YouTube channel on Monday. This video is from one of his shows at the John F Kennedy Center in Washington DC in America, in which he read the monologue titled 'I come from two Indias'.