scorecardresearch

मनीष तिवारी की किताब पर बवाल, 26/11 हमले पर UPA सरकार पाकिस्तान को जवाब देने में कमजोर रही?

कांग्रेस इन दिनों बुक बवंडर में फंसी हुई है.पहले सलमान खुर्शीद की किताब पर हंगामा हुआ और अब नया विवाद खड़ा हो गया है कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की किताब से.हालांकि मनीष तिवारी की किताब अभी बाजार में नहीं आई है, लेकिन किताब के कुछ अंश प्रकाशित हो गए हैं.प्रकाशित अंशों में मनीष तिवारी ने अपनी ही पार्टी के नेतृत्व में 10 सालों तक देश की सत्ता में रहे यूपीए सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं.आज हमारे सात्त सवाल इन्हीं मुद्दों पर होंगे.

A new controversy has arisen in the book of Congress leader Manish Tewari. In the published excerpts, Manish Tewari has questioned the policies of the UPA government, which was in power in the country for 10 years under the leadership of his own party. Watch the video to know more.