पुलिस की गिरफ्त में आया सुरेंद्र राणा दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्सटेबल के पद पर तैनात था लेकिन राणा पर अपनी ही साथी महिला पुलिसकर्मी की हत्या का आरोप है. मरने वाली मोना दिल्ली पुलिस में कॉन्सटेबल के पद पर तैनात थी. राणा ने एक तरफा प्यार में मोना का मर्डर कर दिया लेकिन राणा ने मर्डर के बाद जो किया वो कहानी आपको दंग कर देगी. इस गुत्थी को सुलझाने में दिल्ली पुलिस को पूरे दो साल लग गए.
A Delhi Police head constable Surendra Rana was arrested for the murder of his former colleague Mona Yadav. Watch this show to know more about the story.