scorecardresearch

Delhi-Mumbai e-way accident: 10 करोड़ की रॉल्स रॉयस कार और टैंकर में भीषण टक्कर, सामने आया CCTV, जानिए पूरा मामला

मंगलवार को दिन में करीब 2 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मेवात में उमरी गांव के पास रॉल्स रॉयस कार और एक टैंकर के बीच भीषण टक्कर हो गई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए है. हादसे के बाद करोड़ों की कार आग के गोले में तब्दील हो गई. आज इस हादसे का सीसीटीवी सामने आया है जिसमें रॉल्स रॉयस तेजी से एक्सप्रेसवे पर जाती दिखाई दे रही है.

A High-speed Rolls-Royce car collided with the oil tanker on the Delhi-Mumbai Expressway. Watch this show to know more about the story.