scorecardresearch

Sakshi Murder Case: पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा साहिल, देखें कहां तक पहुंची साक्षी मर्डर केस की जांच

Delhi Shahbad Dairy Murder Case: दिल्ली को दहला देने वाले साक्षी हत्याकांड का एक-एक पहलू सामने लाने के लिए आरोपी साहिल से पूछताछ जारी है. वैसे तो साहिल पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर चुका है लेकिन अब भी कई सवाल ऐसे हैं जिनके वो गोलमोल जवाब दे रहा है. उसके शैतानी दिमाग को पढ़ने के लिए पूछताछ में मनोवैज्ञाोनिक की मदद भी ली जा रही है. इस बीच साक्षी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें चाकू के 16 वार और 34 चोट के निशानों का जिक्र है.

A minor girl was stabbed to death by a boy in Delhi's Shahbad Dairy area. The police interrogation of Sahil who brutally murdered a 16-year-old Sakshi, is underway. Watch this show to know more.