scorecardresearch

Magh Mela 2026: देश-विदेश से आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच रहे हैं श्रद्धालु, देखिए माघ मेले की रौनक

प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है और आस्था और विश्वास की भूमि प्रयागराज में देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. ऐसे में हमारी गुड न्यूज नंबर एक यही है. माघ के रंग में घुली कैदियों की कला! इस मेले में हर दिन नए रंग देखने के लिए मिल रहे हैं.. आज हम आपको उन समाज सेवियों से मिलवाएंगे जो माघ मेले में बिना किसी स्वार्थ के पहुंचते हैं केवल सेवा भाव से...वहीं मेले में लगी प्रदर्शनी में कैदियों की कला भी देखने को मिल रही है