scorecardresearch

Atiq Ahmed के काले कारनामे का पूरा हिसाब-किताब, अतीक के ससुर के घर से पुलिस के हाथ लगी डायरी में क्या कुछ?

अतीक अहमद के अंत के बाद भी अतीक के जुर्म की बुनियाद पर खड़ी अपराध की इमारत से हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. आज भी ये खुलासा हुआ है कि पुलिस को अतीक के ससुर यानि शाइस्ता के पिता के घर से एक ऐसी डायरी मिली है जिसमें उसके काले कारोबार का काला चिट्ठा दर्ज है. इस डायरी में न केवल अतीक और शाइस्ता की संपत्तियों का जिक्र है बल्कि उनके मददगारों की पूरी फेहरिस्त मौजूद है.

The police have recovered a diary from the house of Atiq's father-in-law i.e. Shaista's father. Watch this show to know what this diary contains.