देशभर में गणपति महोत्सव की धूम है, मुंबई में लालबागचा राजा के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे हैं तो काशी में मराठी शैली की झाँकी निकाली गई. जालना में छात्रों ने मानव श्रृंखला से गणपति का आकार बनाया, वहीं सूरत में साइकिल के पुर्जों से बनी प्रतिमा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है.