scorecardresearch

कानून वापस फिर महापंचायत में महांसंग्राम का ऐलान क्यों? जानें

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने उन तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी, जिसको लेकर किसान पिछले एक साल से ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे थे. सरकार के कृषि कानूनों के बैकफुट पर जाते ही किसान आंदोलन से जुड़े नेता फ्रंटफुट पर आकर सरकार को घेरने में जुट गए हैं. आज लखनऊ में हुई किसानों की महापंचायत में किसान नेताओँ की तरफ से ये साफ किया गया कि कानून भले वापस हो गया हो आंदोलन वापस नहीं हुआ है. कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसानों ने अपनी आधा दर्जन मांगे एक बार फिर से सामने रख दी हैं. इन मागों में से एक है केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग. अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलने का आरोप है और आशीश फिलहाल जेल में है. इस मुद्दे को लेकर सभी के मन में कई सवाल है, इन सभी सवालों के जबाब को जानने के लिए देखिए 7 बजे 7 सवाल.

In the farmers' Mahapanchayat held in Lucknow today, it was clarified from the farmers' leaders that even though the law has been withdrawn, the movement has not returned. After the return of agricultural laws, farmers have once again put forth their half dozen demands. One of these demands is the demand for the dismissal of Union Minister of State for Home Ajay Mishra from the Union Cabinet. Ajay Mishra's son Ashish Mishra is accused of crushing farmers with a car in Lakhimpur Kheri and Ashish is currently in jail. There are many questions in everyone's mind regarding this issue, to know the answer to all these questions, watch saat baje saat sawal.