scorecardresearch

Farmers Protest: चौथी बैठक में निकल गया समस्या का हल? सरकार ने किसानों ने सामने रखा ये प्रस्ताव

Farmers Protest: कल रात चंडीगढ़ में किसान नेताओं और सरकार के बीच चौथे दौर की बातचीत हुई. ये बातचीत पिछले तीन दौर की बेनतीजा बातचीत से अलग साबित हुई. इस बैठक में सरकार की ओर से किसान संगठनों को एक नये फॉर्मूले की पेशकश की गई. कल रात लगभग पांच घंटे की चर्चा के बाद सरकार की तरफ से किसानों को एक प्रस्ताव दिया गया है. सरकार की तरफ से किसानों को कॉन्ट्रैक्ट के जरिए अरहर दाल, उड़द दाल, मसूर दाल और मक्के की फसल के लिए पांच साल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी एजेंसियों के द्वारा खरीद का भरोसा दिया गया है.

Last night, the fourth round of talks took place between farmer leaders and the government in Chandigarh. In this meeting a new formula was offered to the farmer organizations by the government.