scorecardresearch

Sikkim Flash Floods: बादल फटने से सिक्किम में भारी तबाही, जानिए कैसे आया आफत का तूफान

नॉर्थ ईस्ट के राज्य सिक्किम में कल रात आसमानी आफत टूट पड़ी. कल उत्तर सिक्किम में जब लोग नींद की आगोश में थे उसी दौरान उनके ऊपर कुदरत का कहर टूट पड़ा. यहां के मंगन जिले में ल्होनक लेक के ऊपर बादल फट गया जिसके बाद इस झील ने अपने किनारे तोड़ते हुए सिक्किम के निचले इलाकों में भारी तबाही मचा दी. ल्होनक झील के किनारों को तोड़ने के बाद पानी तेजी से निचले इलाकों में बहने लगा.

A cloudburst over Lhonak Lake lead to a flash flood in Sikkim. Watch this show to know more about the story.