हम आपको आज की सात गुड न्यूज़ के बारे में बताएंगे . सबसे पहले बात आज की सबसे बड़ी गुड न्यूज की. कश्मीर की खूबसूरत वादियां इन दिनों बर्फ से ढकी हैं कश्मीर ही नहीं इन दिनों हिमाचल की चोटियां भी बर्फ से गुलज़ार है. ऐसे में यही हमारी पहली गुड न्यूज है पहाड़ों पर 'बर्फकाल' बर्फबारी के बाद सोनमर्ग और गुलर्मग जैसे इलाकों में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है, तो भद्रवाह में पर्यटकों का मेला लगा है.