गुड न्यूज़ टुडे की एंकर श्वेता झा ने 'सात गुड न्यूज़' में बताया कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के रहने वाले मजदूर के बेटे बृजेश शर्मा का चयन IPL में हुआ है. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा है. वहीं, दिल्ली मेट्रो ने सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर एक भव्य म्यूजियम की शुरुआत की है, जहाँ लोग मेट्रो चलाने का अनुभव ले सकेंगे. इसके अलावा, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच दिल्ली में GRAP-4 लागू कर दिया गया है. कार्यक्रम में खरगोन में दो युवाओं द्वारा नहर में डूबती लड़की को बचाने और सहारनपुर के मोहम्मद दिलशाद को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शिल्प गुरु पुरस्कार 2024 दिए जाने की खबर भी प्रमुखता से दिखाई गई.