गणपति महोत्सव के समापन पर बप्पा को भावुक विदाई दी गई, जिसमें जीएनटी कार्यालय में भी विसर्जन हुआ। मुंबई में फिल्मी सितारों और नेताओं ने लालबागचा राजा सहित विभिन्न पंडालों में बप्पा के दर्शन किए। सलमान खान, गोविंदा, मीका सिंह, नील नितिन मुकेश और मन्नारा चोपड़ा जैसे कई सेलेब्स ने गणपति विसर्जन में भाग लिया.