scorecardresearch

Kanpur में हेयर ट्रांसप्लांट कराना एक इंजीनियर को पड़ा भारी, मौत के बाद डॉक्टर फरार, सीएम दफ्तर तक पहुंचा मामला

हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान इंजीनियर की तबीयत इतनी बिगड़ गई की उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. ये मामला है कानपुर के पनकी पावर हाउस के इंजीनियर विनीत दुबे का. विनीत दुबे आराम से अपने परिवार के साथ रहे थे. इसी दौरान दुबे ने अपने सिर पर से झड़ते बालों को देखते हुए रावतपुर इलाके में स्थित डॉक्टर अनुष्का तिवारी से संपर्क किया. डॉक्टर तिवारी उस इलाके में एंपायर के नाम से हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक चलाती थीं. उन्होंने विनीत को हेयर ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी. विनीत उसके लिए तैयार हो गये. विनीत ने हेयर ट्रांसप्लांट कराने के लिए होली के ठीक पहले की तारीख चुनी. विनीत 12 मार्च को हेयर ट्रांसप्लांट के लिए डॉ अनुष्का तिवारी के इसी क्लिनिक पहुंचे. विनीत के परिवार वालों का कहना है कि हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान विनीत की हालत इतनी बिगड़ी की उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और इलाज के दौरान उन्होंने 15 मार्च को दम तोड़ दिया