scorecardresearch

Europe में गर्मी का कहर, आखिर क्यों पड़ रही इतनी गर्मी, क्या है इसके पीछे की वजह?

फ्रांस, जर्मनी, इटली,स्पेन ये नाम सुनकर हीं आपके ज़ेहन में खूबसूरत वादियां और बर्फ से ढके पहाड़ आते होंगे. लेकिन ये यूरोप की इस पहचान को इस साल जबरदस्त धक्का लगा है...आज आलम ये है की पूरा यूरोप गर्मी से त्राहि-त्राहि कर रहा है. .लिहाजा हमारे आज के सातों सवाल इसी मुद्दे से ज़ुड़े होंगे.