सोमवार की रात हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले पर भारी पड़ी. यहां आसमान से मूसलाधार बारिश के साथ आफत बरसी. जिससे भारी तबाही हुई है नैट कल रात मंडी जिले के करसोग और धर्मपुर उपमंडल में कई जगहों पर बादल फटने के बाद फ्लैश फ्लड कहर बन टूटा. अचानक आई इस आफत से भारी नुकसान पहुंचा है नैट करसोग के पुराने बाजार में फ्लैश फ्लड की वजह से कई गाड़ियां बह गई और की घरों को नुकसान पहुंचा है...इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो दर्जन लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. यहां अभी भी चार लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है.