scorecardresearch

गति शक्ति योजना से कैसे बदलेगी देश की तस्वीर? जानें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान' की शुरुआत के मौके पर कहा कि ये प्लान 21वीं सदी के भारत को गति प्रदान करेगा. मतलब ये कि समन्वय की कमी से जूझ रहे सरकारी विभागों को इस नेशनल प्लान से बहुत उम्मीद है. इसके अंतर्गत गति शक्ति योजना के लिए 16 मंत्रालयों का एक ग्रुप बनाया गया है, जो मुख्यतः आधारभूत संरचनाओं से संबंधित है. इसमें रेलवे, सड़क परिवहन, पोत, आईटी, टेक्सटाइल, पेट्रोलियम, ऊर्जा, उड्डयन जैसे मंत्रालय शामिल हैं. इन मंत्रालयों के जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं उन सबको गति शक्ति योजना के तहत डाल दिया जाएगा जिससे की ये योजनाएं समय से पूरी हो जाएं. अभी परिवहन के साधनों और अलग-अलग विभाग के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के बीच कोई समन्वय नहीं है. गति शक्ति योजना इन सभी बाधाओं को दूर करेगी जिससे की प्रोजेक्ट समय से पूरे हो सकें. आज GNT स्पेशल में जानें गति शक्ति योजना से कैसे बदलेगी देश की तस्वीर.

Prime Minister Narendra Modi on Wednesday launched the Gati Shakti-National Master Plan. PM Modi said this will give impetus to 21st century India. Watch this special episode to know how Gati Shakti plan will change the country.