scorecardresearch

Russia में 4 मंजिल तक जमी बर्फ, टूटा 60 साल का रिकॉर्ड, देखिए ये रिपोर्ट

चांदी से चमकते पहाड़, बर्फ की सफेद चादर में लिपटी वादियां और खामोशी में घुला सुकून…बर्फबारी केवल खूबसूरत नज़ारा नहीं, बल्कि बर्फबारी के बीच एक नया अनुभव बनता है। और ये अनुभव केवल देश ही नहीं विदेश के कई शहरों में भी है ...ऐसे में हमारी पहली गुड न्यूज यही है.रूस में टूटा बर्फबारी का रिकॉर्ड इन दिनों रूस में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हो रही है....रूस से करीब 7 हजार किलोमीटर दूर कामचटका के ज्यादातर इलाकों में कई जगहों पर बर्फ की सफेद चादर लिपटी हुई है..