scorecardresearch

स्वदेशी फाइटर जेट एस्केप सिस्टम के हाई-स्पीड रॉकेट-स्लेड टेस्ट में भारत ने पाई बड़ी सफलता, जानिए इसकी खासियत

गुड न्यूज़ टुडे के इस बुलेटिन में देखिए देश की 7 अच्छी खबरें. सबसे बड़ी खबर PMO से जुड़ी है, जिसका नाम बदलकर अब 'सेवा तीर्थ' कर दिया गया है. वहीं, राजभवन अब 'लोक भवन' कहलाएंगे. दूसरी बड़ी खबर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से है, जिसके अक्षरधाम से बागपत तक के 32 किमी हिस्से पर ट्रायल रन शुरू हो गया है. ओडिशा की 100 वर्षीय डॉक्टर लक्ष्मी बाई ने अपनी जीवनभर की कमाई (₹3.4 करोड़) एम्स भुवनेश्वर को दान कर मिसाल पेश की है. इसके अलावा, जानिए संचार साथी ऐप और DRDO की सफलता के बारे में.