scorecardresearch

Sajid Mir: UN में सुनाया आतंकी साजिद मीर का ऑडियो, देखें दुनिया के मंच पर भारत ने चीन को कैसे किया शर्मसार

चीन एक ऐसा देश है जो हर बार आतंक के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने की कोशिश में जुटा रहता है. इस बार चीन की चालबाजी को भारत ने दुनिया के सबसे बड़े मंच पर बेनकाब कर दिया है. मंगलवार को चीन ने मुंबई में 26/11 के हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी साजिद मीर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव में अड़ंगा लगा दिया था. चीन की इस चाल का बुधवार को भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए चीन को संयुक्त राष्ट्र में शर्मसार कर दिया.

India slammed China for blocking a proposal at the United Nations to label Lashkar-e-Taiba terrorist Sajid Mir as a 'global terrorist'.