scorecardresearch

India-Canada: भारत-कनाडा तनाव के बीच मोदी सरकार का बड़ा एक्शन, जानें पूरी डिटेल

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानियों की हमदर्दी में भारत के खिलाफ बेतुकी बातें तो कह दीं लेकिन उन्होंने शायद सोचा नहीं था कि भारत इतने सख्त तेवर के साथ अपनी बात कहेगा. कनाडा को लेकर भारत ने सख्ती का अगला कदम भी उठा दिया है. भारत ने कनाडा को उसी की भाषा में जवाब देते हुए उसके राजनयिक को निष्कासित कर दिया. कनाडा सफर करने वालों के लिए एडवाइजरी जारी की और अब कनाडा में अपनी वीजा सर्विस भी भारत ने निलंबित कर दी है.

Amid tensions between the two countries, India on Thursday suspended visa services for Canadian citizens. Watch this show to know more about the story.