scorecardresearch

समंदर में बढ़ी भारत की और ताकत, Navy के बेड़े में शामिल हुए दो नए युद्धपोत INS उदयगिरी और INS हिमगिरी

भारतीय नौसेना में दो नए युद्धपोत INS उदयगिरि और INS हिमगिरि के शामिल होने से समंदर में भारत की शक्ति बढ़ गई है...खास बात ये हैं कि दोनों जहाज स्वदेशी हैं और इनमें दो तिहाई से ज्यादा हिस्सा भारत की 200 से ज्यादा लघु और मध्यम उद्योगों की तरफ से तैयार किया गया है...इन अत्याधुनिक जहाजों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये दुश्मन के रडार, इंफ्रारेड और ध्वनि सेंसर से बचे रहेंगे। इनकी तैनाती इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में होगी, जिससे नौसेना की ताकत बढ़ेगी। दोनों युद्धपोत पर ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल और बराक मिसाइलों को तैनात किया गया है.