scorecardresearch

INSV Kaundinya की समुद्री यात्रा, 1400 किमी की यात्रा पर पोरबंदर से हुआ रवाना

आज भारतीय नौसेना द्वारा निर्मित INSV कौंडिन्या 16 सदस्यीय दल के साथ 1400 किलोमीटर की यात्रा पर रवाना हुआ...यह पोत गुजरात के पोरबंदर से मस्कट के लिए रवाना हुआ और इस शिप की खास बात ये है कि इसमें न ही कोई कील लगी है और न ही कोई इंजन . ऐसे में हमारी आज की पहली गुड न्यूज यही है.