scorecardresearch

Gangster Sanjeev Jeeva: कोर्टरूम में गैंगस्टर को गोलियों से भूनने वाले आरोपी ने पूछताछ में क्या बताया?

बुधवार की शाम लखनऊ की एक अदालत में दिनदहाड़े एक बड़े गैंगस्टर संजीव जीवा को गोलियों से छलनी कर दिया गया. इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि जीवा को मौत के घाट उतारने के लिए एक बड़ी साजिश को अंजाम दिया गया है और इस गहरी साजिश में शूटर विजय यादव एक मोहरा भर था. पुलिस की शुरूआती पूछताछ में उसने कबूल किया किया है कि उसने जीवा की हत्या के लिए सुपारी ली थी.

Gangster Sanjeev Jeeva was shot dead inside a court in Lucknow on Wednesday. Know what Vijay Yadav, who killed the gangster, revealed in police interrogation.