बिहार के सीतामढ़ी में माता जानकी के भव्य मंदिर का शिलान्यास केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में किया। यह मंदिर पुनौरा धाम में ₹900 करोड़ की लागत से दो साल में तैयार होगा और इसकी ऊंचाई 151 फीट होगी। अयोध्या के राम मंदिर के बाद अब माता सीता के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। वहीं, मध्य प्रदेश के जबलपुर में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने मिट्टी में सोने के कण मिलने की पुष्टि की है। सिहोरा तहसील के महगवां केवलारी क्षेत्र में लगभग 100 हेक्टेयर जमीन पर सोने के सबूत मिले हैं। एक अधिकारी ने बताया, "हमें पता चला है की हाँ यहाँ पे गोल्ड है लेकिन अभी भी हम ऐसा नहीं बता सकते की इसमें माइन हो सके या इसको हम एक बहुत बड़ा डिपॉज़िट ऐसा नहीं बोल सकते। ये बोलने के लिए हम लोगों को और थोड़ा टाइम लगेगा।" इसके अलावा, लद्दाख की खुबानी अब खाड़ी देशों में निर्यात की जा रही है, और एनसीईआरटी ने पाठ्यक्रम में देश के नायकों पर अध्याय शामिल किए हैं।