scorecardresearch

खालिस्तानियों के फंडिंग नेटवर्क को बर्बाद करने के लिए क्या तैयारी कर रही सरकार?

खालिस्तानी भारत के खिलाफ साजिशों का जाल बुनने में लगे रहते हैं. अपनी खतरनाक साजिशों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उन्हें कारिंदों की जरुरत होती है और इस जरुरत को पूरा करने के लिए वो कोई भी हथकंडा अपनाते हैं. खालिस्तानियों की साजिशों की भनक खुफिया एजेंसियों को लग चुकी है. खालिस्तानियों की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी पंजाब के युवाओं को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के माध्यम से कनाडा बुलाकर देश विरोधी आंदोंलनों में शामिल होने को मजबूर कर रहे हैं.

According to the information received by intelligence agencies, Khalistani terrorists sitting in Canada are forcing the youth of Punjab to join anti-national movements by calling them to Canada through human trafficking.